पटरी पार क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का अंबार : गजेंद्र यादव

by shorgul

दुर्ग। दुर्ग शहर विधानसभा भाजपा  प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने  चतुर्थ दिवस का सघन जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम  पटरी पार मंडल के अंतर्गत आने वाले  सिकोला भाटा सब्जी मार्केट में एकत्रीकरण होकर प्रारंभ की। वहा से सिकोला  भाटा, प्रेम नगर, रामनगर, मुखर्जी कॉलोनी से वंदना चौक, सिकोला बस्ती शांति नगर ,शक्ति नगर, कादंबरी नगर, जवाहर नगर में पहुंचकर  समापन हुई 7 इस दौरान आम जनमानस से  क्षेत्र में गंदगी ,असुविधा के बारे में जानकारी दी और दुर्ग शहर विधायक के कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष जताया।

जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम के अवसर पर दुर्ग शहर विधानसभा प्रत्याशी गजेंद्र यादव ने कहा कि आज पटरी पार क्षेत्र में जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम के दौरान  जनमानस  अपने मूल भूत सुविधाओं को लेकर पटरी पार क्षेत्र पिछले पांच वर्षों से उपेक्षित रहा।  दुर्ग शहर नगर निगम के कार्य प्रणाली एक अनुभवहीन व्यक्ति के हाथ में दे दिया गया जो सिर्फ और सिर्फ विधायक के पीछे-पीछे घूमते हैं, और विधायक भी ऐसे की जो दूसरे के कार्य को अपने  कह कर बड़ी-बड़ी पोस्टर लगाते हैं और विज्ञापन देते हैं। अब समय आ गया है कि ऐसे फोटो बाज विधायक को दुर्ग शहर का आम जनमानस विदाई देने की तैयारी कर चुकी है। जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम में आम जनमानस अपना मत देने का आश्वासन दिया।

जनसंपर्क यात्रा के दौरान अलका बाघमार दीपक चोपड़ा सुनील अग्रवाल देवनारायण चंद्राकर मनमोहन शर्मा चतुर्भुज राठी डां देवनारायण तांडी विजय जलकारे मन्नू साहू उमेश यादव दिलीप साहू लता ठाकुर रघु ठाकुर अरुण सिंह शिवेंद्र परिहार मोहन केसवानी अश्वनी साहू कृष्ण यादव कविता तांडी मोहन केसवानी रोशन सिंह कृष्ण सिंह मौसमी ताम्रकार अंजू तिवारी तनुजा बघेल पीलिया साहू मंजू यादव कंचन यादव शीतल जांगिड़ सुरुचि उमरे सावित्री अंजू यादव ऊषा निर्मलकर उमेश्वरी साहू रोशनी देवांगन खिलेश्वरी साहू ममता गुरुंग रुचि गुप्ता पायल मस्के रजनी टांडी ललिता साहू कृष्ण निर्मलकर सुधा राठोर कालिंद्री साहू शीला त्रिवेदी राहुल दीवान नवीन साहू अतुल पहड़े महेश सर्व हेमलता साहू सहित बडी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment