चरोदा में 70 फीट के रावण का होगा दहन

by shorgul

चरोदा। दुर्ग जिले की चरोदा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दशहरा का भव्य आयोजन 24 अक्टूबर को दशहरा मैदान ज़ोन 2 में किया जाएगा। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति नव युवा चेतना मंच के अध्यक्ष तीजराम वर्मा व कोषाध्यक्ष सनातन सिंह ने बताया कि दशहरा में पहली बार महाराष्ट्र व काकीनाड़ा की टीम द्वारा आतिशबाजी के साथ म्यूजिकल लेज़र साउंड के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी दर्शको को देखने को मिलेगी । शाम 5 बजे से वनांचल गेड़ी नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य आतिशबाजी द्वारा सभी दर्शको के लिए मनमोहक प्रस्तुति के साथ 70 फिट के रावण का दहन किया जाएगा। विगत 57 वर्षों से मंच द्वारा साल दर साल भव्य रूप से दशहरा मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल व विशिष्ट अतिथि श्री शशिकांत बघेल होंगे।

Related Articles

Leave a Comment