पुलिस अधिकारी पर लगा सागौन चिरान तस्करी कराने का आरोप

by shorgul

दंतेवाड़ा. बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातधार इंद्रावती में बड़ी संख्या में सागौन चिरान जब्त किया गया है. टिप्पर वाहन से रात के अंधेरे में चिरान ले जाया जा रहा था. इस अवैध कारोबार में एएसआई की भी संलिप्तता बताई जा रही है. जिसका नाम शोभी राम नेताम है. जो कि नारायणपुर के कोड़ेनार ने पदस्थ है.वन विभाग को खबर मिली कि रात को बारसूर के सातधार से एक ट्रक सागौन चिरान की तस्करी होने वाली है. इस पर डीएफओ दिनेश पटेल और अशोक सोनवानी ने तत्काल टीम बनाकर मौके पर भेजा. जहां टीम ने तस्करों को रंगे हाथो धर दबोचा. वन कर्मियों ने जो चिरान जब्त किया है, उसकी कीमत लाखों में है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है. वहीं सागौन की लकड़ी से भरे लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि पूरा मामला दंतेवाड़ा वन मंडल के बारसूर रेंज का है. वहीं नारायणपुर वन मंडल के अधिकारियों ने ये कारवाई है. जो कि बारसूर रेंज और नारायणपुर जिले के वन अफसरों की संयुक्त कार्रवाई है.

Related Articles

Leave a Comment