रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के 85 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर कल नई दिल्ली से रायपुर पहुंच गये। रायपुर पहुंचते ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में ओमप्रकाश माथुर ने छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडवीया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल के साथ मैराथन बैठक की और डैमेज कंट्रोल करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
इस बैठक के बाद 4 दिन रायपुर में रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडवीया रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
विश्वसनीय सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर के निजी सचिव अभिषेक मिश्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रमुख नेता और विधानसभा में जिन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया, ऐसे नेताओं को मोबाइल के माध्यम से संदेश भेज रहे हैं कि आप कहां हैं? रायपुर कार्यालय में आकर ओमप्रकाश माथुर से संपर्क करें वह आपसे बात करना चाहते हैं।
भाजपा प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर के रायपुर पहुंचने के पहले लगातार चार दिन तक प्रदेश भाजपा कार्यालय में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता आकर वायरल सूची के नाम पर, जो वायरस की तरह फैल चुकी है, अपना विरोध दर्ज करते रहे और प्रदेश भाजपा महामंत्री पवन साय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव चर्चा कर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करते रहे, अब वे नेता-कार्यकर्ता कितना संतुष्ट हो पाए हैं, यह तो 3 दिसंबर 2023 में परिणाम सामने आएंगे, तब पता चलेगा।
68