छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई एग्जाम का रिजल्ट पेंडिंग, आवेदकों ने की परिणाम जारी करने की मांग

by sadmin

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार के समय छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआई भर्ती परीक्षा निकाली गई थी. इसमें लिखित परीक्षा हो चुकी है. विज्ञापन निकाले जाने के पांच साल बाद भी अब तक एसआई परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं ने रायपुर पहुंचकर अपना विरोध जताया है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से इस परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की मांग की है.

आचार संहिता से पहले रिजल्ट जारी हो: पूरे छत्तीसगढ़ के युवा जिन्होंने एसआई परीक्षा में एग्जाम दिया था. वो सभी युवा मंगलवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम आवास पहुंचकर सीएम से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. अब छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. जल्द ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ पुलिस की एसआई भर्ती परीक्षा के आवेदकों ने जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की है. करीब 200 की संख्या मे आए अभ्यर्थी सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने वाले थे. लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

Related Articles

Leave a Comment