रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहनों का पवित्र त्यौहार है: प्रतिमा चंद्राकर

by sadmin

दुर्ग। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित आनंद सरोवर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में प्रतिमा चंद्राकर ,पूर्व विधायक व शहर के अनेक गणमान्य भाई-बहनें उपस्थित हुए ।

    ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने बताया कि आज हर आत्मा असुरक्षित है अपने अंदर के विकारों के कारण हर आत्मा को रक्षा की आवश्यकता है पर किससे किसी व्यक्ति या वस्तु से नहीं किंतु रक्षा चाहिए अंदर के पांच विकारों से, काम क्रोध लोभ मोह अहंकार ईर्ष्या इन विकारों ने आज हमें असुरक्षित कर दिया है।

आज हम सच्चा रक्षाबंधन बांधना चाहते हैं तो परमात्मा की ओर से आपको यही संदेश देंगे जो परमात्मा प्यारे शिव बाबा ने हम बच्चों को समझाया है कि बच्चे आप सुरक्षित रहना चाहते हो तो स्वयं अपने जीवन में पवित्रता का रक्षा सूत्र बांध लो । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक बहन प्रतिमा चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहनों का पवित्र त्यौहार है। भावना का त्यौहार है सभी त्योहार हमें अपनी परंपराओं से जोड़ने का कार्य करता है ।

Related Articles

Leave a Comment