दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की सदस्य एवं राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख का आज दूर्ग आगमन हुआ। उन्होंने दुर्ग जिला महिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष लता जंघेल के निवास पर वार्ड नंबर 47 व 48 की महिलाओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में जो 36 वादे किए थे उसमें से 34 पूरे हो गये हैं। इस बार कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को और प्रभावी बनाने महिलाओं से रायशुमारी हो रही है अतः महिलाएं सुझाव दें। इस पर लता जंघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने अच्छा काम किया है। महिलाओं को इसका लाभ भी मिला है लेकिन निचले स्तर के महिला स्व सहायता समूहों को जो वार्ड स्तर पर काम करते हैं उन्हें समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए ऐसे महिला स्व सहायता समूहों को विशेष सब्सिडी दी जाए और और उनके द्वारा बनाई जाने वाली सामग्री की मार्केटिंग की व्यवस्था की जाए। इसे हेमा देशमुख ने अच्छा सुझाव माना।
इसी तरह महिला कांग्रेस की वार्ड अध्यक्ष शारदा साहू ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर माह दो हजार रूपये की सम्मान राशि देने का सुझाव दिया। छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री उर्वशी साहू ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने तथा उम्रदराज ग्रामीण कलाकारों को पेंशन देने का सुझाव दिया। फुलेश्वरी साहू ने कहा कि अब सीबीएससी से बीएड करने वालों को शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता मिल रही है ऐसे में पुराने बीएड वालों के रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं। शिक्षा भर्ती में पुराने बीएड वालों को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए। हेमा देशमुख ने कहा कि वे इन सुझावों से चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर को अवगत कराएंगी और इसे घोषणापत्र में शामिल कराने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने वार्ड क्रमांक 47 रायपुर नाका में एक महिला सामुदायिक भवन बनाने की मांग की जिस पर श्रीमती हेमा देशमुख ने तत्काल दूरभाष पर विधायक अरुण वोरा से चर्चा कर तुरंत 5 लख रुपए विधायक निधि से सामुदायिक भवन हेतु देने की घोषणा की जिसका उपस्थित महिलाओं ने स्वागत किया! इसके पूर्व हेमा देशमुख का लता जंघेल व अन्य महिलाओं ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव कुसुम दुबे, राजनांदगांव शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष माया शर्मा, पार्षद श्रद्धा सोनी सहित वार्ड की लगभग 100 से अधिक महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी!