दुर्ग। शिवनाथ नदी में बने ब्रिज से एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली। कूदने की आवाज सुनकर एक मछुआरा भागा। इसके बाद उसने एसडीआरएफ और पुलगांव पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ टीम ने सबह 6 बजे से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। 3 घंटे रेश्क्यू के बाद उसका शव नदी से खोजकर बाहर निकाला गया। ब्रिज के ऊपर एक स्कूीट भी बरामद की गई है। वाहन नंबर से युवक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी गई। पुलगांव पुलिस भी मौके पर थी।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की देर रात शिवनाथ नदी के तट पर रहने वाले एक मछुआरे ने एसडीआरएफ और पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ब्रिज से नदी में कूद गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम सुबह 6 बजे से रेश्क्यू आॅपरेशन चला रही है। लगभग 3 घंटों के रेश्क्यू के बाद सुबह 9.30 बजे शव को नदी से खोजकर बाहर निकाल लिया गया है। खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान राकेश ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह (52 वर्ष) निवासी केलाबाड़ी के रूप में हुई है। मृतक की स्कूटी सीजी 07 बीएक्स 0214 ब्रिज के ऊपर खड़ी मिली है। गाड़ी के नंबर से पुलिस ने युवक का पता लगाया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।
48
previous post