दुर्ग। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभावार संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को रोमन पार्क दुर्ग में संकल्प शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन रद्द हुआ। इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का आगमन भी कैंसल हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के संकल्प शिविर में आगमन कैंसल होने को लेकर राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म है। संकल्प शिविर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक दीपक बैज के दुर्ग पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में स्वागत के लिए होड़ मची रही। गंजपारा वार्ड के पार्षद, नगर निगम राजस्व प्रभारी एवं दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के दावेदार ऋषभ जैन( बाबू )के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का जोशीला स्वागत किया।