दुर्ग। सड़क की दृष्टि से कभी दुर्ग शहर की शान कहे जाने वाले उतई चौक से जेल तिराहा तक गौरव पथ मार्ग को उखाड़कर चौड़ीकरण के नाम पर किए जा रहे गुणवत्ताहीन व मानक के विपरीत कार्य को लेकर पूर्व सभापति व बीजेपी प्रवक्ता दिनेश देवांगन ने निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर से शिकायत कर जांच कि मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में जारी बयान में उन्होंने कहा कि सही सलामत गौरव पथ को वाहवाही लूटने के फेर में शहर विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा उजड़वाकर जिस प्रकार कार्य कराया जा रहा है अपने आप सवाल खड़ा कर रहा है। क्योंकि इस मार्ग के दोनो किनारे बनाई जा रही सिमेंटीकारण कार्य में अभी से दरार दिखाई दे रहा है तो वही ग्रिल से लेकर विद्युत पोल में भी क्वालिटी बेहद खराब दिख रहा है जो सीधे सीधे भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है।
पूर्व सभापति देवांगन ने कहा की लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाले 3 किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण कार्य में जहां मार्ग के दोनों ओर एक समान चौड़ाई नहीं किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर डामरीकृत सड़क के किनारे उखाड़े गए फुटपाथ के बदले जो ढलाई किया जा रहा हैं उसकी थिकनेस बेहद कमजोर है। विभिन्न स्थानों पर जो सड़क ढाली जा रही है उसकी मोटाई 4 इंच से भी कम है। जबकि यह हैवी रोड है सीमेंट से बेस करने के बजाय डब्लू बी एम के आधार पर ऊपर पतली सीमेंट से ढाला जा रहा है इससे ऐसा लगता है की इस पूरे निर्माण कार्य में काम की क्वालिटी का कम स्वयं की इनकम पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहे हैं।
निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने गौरव पथ में किया जा रहे हैं चौड़ीकरण की उपयोगिता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि तत्कालीन महापौर सुश्री सरोज पांडे के कार्यकाल में शहर की बेहद खूबसूरत मार्ग में से एक गौरव पथ सड़क जो कि पूरे प्रदेश में मॉडल के रूप में जाना जाता था उस सड़क को विधायक अरुण वोरा द्वारा झूठा श्रेय लेने तथा कांग्रेसी परिषद के भ्रष्टाचार की सोच के चलते तबाह कर दिया जिस पर आम जनता भी प्रश्न खड़े करने लगे है । सड़क के बीचो-बीच लगाए गए रेलिंग की भी क्वालिटी भी सही नहीं है। अधिकांश स्थानों पर लोहे के ग्रिल में अभी से जंग व क्रैक दिखाई दे रहे है वही डिवायडर में लगे विद्युत खम्बो के नट बोल्ट में भी जंग व दरारें आ रही है। इस प्रकार गौरव पथ निर्माण कार्य सही ढंग नहीं हो रहे हैं और किए जा रहे सीमेंटकारण में पानी की तराई भी नहीं हो रहे हैं और नहीं उसके रखरखाव पर ध्यान दिया जा रहा है। निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने विधायक अरुण वोरा व महापौर बाकलीवाल पर हमला बोलते हुए कहां है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में पूरी कांग्रेस सरकार लूट खसोट में व्यस्त है। शहर में कोई भी सड़क टिकाऊ व सुंदर दिखने लायक नहीं है अधिकांश सड़क में गड्ढे हैं या जो सड़क बनाई गई है वह भी बरसात में उखड़ते जा रहे हैं। इस प्रकार कांग्रेस की पूरी परिषद भ्रष्ट है। भारतीय जनता पार्टी आगामी दिनों होने आंदोलन में इस मुद्दे पर भी प्रदर्शन करेंगी।