भिलाई। गोपाल इंडस्ट्रीज में हाईड्रा चालक की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई है। घटना 26 जून 2023 की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद 22 अगस्त को जामुल थाना पुलिस ने हाइड्रा चालक प्रेम शंकर के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गोपाल इंडस्ट्रीज में विगत 12 जून को दोपकर करीब 12.30 बजे हाइड्रा चालक की लापरवाही से शारदा पारा कैम्प-2 निवासी किशोर बघाड़े उम्र 35 वर्ष पिता रामेश्वर बघाड़े को गंभीर चोट लगी थी। गंभीर रूप से घायल किशोर बघाड़े को इलाज के लिए स्मृतिनगर स्थित हाईटेक अस्पताल में ले जाया गया जहां केजुवल्टी आपात कालीन विभाग में उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंज्युरी बताया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद गोपाल इंडस्ट्रीज हाउसिंग बोर्ड के हाइड्रा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।
29