भिलाई । प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग एवम अग्रवाल जनकल्याण समिति व अग्रवाल महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन सेक्टर 6 भिलाई स्थित अग्रसेन भवन में 21 से 24 अगस्त तक आयोजित किया गया है जिसमे राज्य भर के रिकॉर्ड 200 से अधिक शतरंज खिलाड़ी शह और मात की जोर आजमाइश में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव एवम जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्विस लीग पद्धति से 7 चक्रों में खेली जाएगी। चैंपियनशिप में चारो आयु वर्ग के 4-4 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा ।
चैंपियनशिप मे सभी आयु वर्गो के चयनित खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं समस्त भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मेडल व ई सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
23
previous post