30
कवर्धा। शिक्षा के मंदिर में शिक्षक शराब की बोतल लेकर पीने लगा वहीं गांव के लोंगों को इसकी भनक लग गई गाँव वालों ने शराबी शिक्षक का वीडियो बना वायरल कर दिया ।
मालूम होते ही पालक संघ स्कूल के बाहर शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही कराने धरने में बैठ गए । ग्रामीणों की सूचना पर मौके में 112 की पुलिस भी पहुँच गई है।
यह पूरा मामला पंडरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला सरईपतेरा का है जहां प्रधान पाठक रामावतार जायसवाल शराब लेकर स्कूल में पहुँचा था । बताया जा रहा है उक्त शिक्षक का यह रोज का कृत्य है। वही जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता ने बताया वीडियो वायरल हुआ है ,वीडियो देखने तथा जांच करने बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है।