जगदलपुर। कांग्रेस के युवा एवं तेज तर्रार नेता सुशील मौर्य को शहर जिला कांग्रेस कमेटी बस्तर जगदलपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्त्ताओं में हर्ष व्याप्त है। कार्यकर्त्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इसी के साथ सुशील मौर्य को बधाई देने वालों का तांता भी लग गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर अभा कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के नए जिलों समेत बस्तर शहर सहित अन्य जिलों के रिक्त अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बस्तर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर सांसद दीपक बैज के जिला प्रतिनिधि सुशील मौर्य की नियुक्ति की है। यह पद राजीव शर्मा के इस्तीफे के बाद रिक्त हुआ था। युवा और तेज तर्रार तथा कर्मठ नेता को शहर जिला अध्यक्ष बनाया जाना कांग्रेस के लिए बड़ा ही लाभकारी होगा। श्री मौर्य लंबे समय से भाजपा के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते आए हैं। वे पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी देते रहते हैं। उनकी नियुक्ति से जगदलपुर के कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्त्ताओं यहां स्थित कांग्रेस कार्यालय और श्री मौर्य के निवास के समक्ष जमकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी। कार्यकर्त्ता भूपेश बघेल, दीपक बैज और सुशील मौर्य जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। सुशील मौर्य की नियुक्ति पर विधायक रेखचंद जैन, सांसद दीपक बैज के सोशल मीडिया प्रभारी एवं शहर जिला युवा कांग्रेस के महासचिव अनुराग महतो समेत अनेक नेताओं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सुशील मौर्य ने कहा है कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा है, उस पर वे सौ फीसदी खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।
24