जगदलपुर, ShorGul.news । जगदलपुर में दो दोस्तों के विवाद में एक दोस्त की जान चली गई। दोनों दोस्त काफी देर से एक दूसरे से हंसी मजाक करते व ठहाकें लगाते बैठे थे ।अचानक किसी बात पर दोनों का विवाद हो गया और एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिसके चलते दूसरे की दोस्त की मौत हो गई पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पनारा पारा में दो दोस्त बरगद के पेड़ के नीचे बैठे थे। एक दोस्त का नाम 45 वर्षीय अर्जुन बघेल व दूसरे दोस्त का नाम 48 वर्षीय भारत चौरसिया है। दोनों नशे में चूर है और काफी देर तक बरगद के पेड़ के नीचे बैठ कर ठहाका लगा कर हस रहे थे। आसपास के लोगों के अनुसार वे आपस में एक दूसरे से बात करते हुए हंसी मजाक भी कर रहे थे। अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और बहस छिड़ गई। दोनों चिल्ला चिल्ला कर एक दूसरे को गालियां देने लगे और दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसके बाद देखते ही देखते भारत चौरसिया ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर अर्जुन बघेल के पेट समेत शरीर के कई हिस्सों में चाकू से कई वार कर दिया। विवाद देखकर आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग करवाया। तब तक अर्जुन बघेल बेसुध होकर पेड़ के नीचे लहूलुहान हालत में गिर पड़ा था।
लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल अर्जुन बघेल को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया। पूरी घटना पास के ही एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी भारत चौरसिया को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।