दुर्ग, ShorGul.news । केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के बैनरतले ठाकुर देवालय कचना धुरवा सिविललाइन में आयोजित गोंड समाज के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज हित में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ा प्रस्ताव पारित किया गया है। पारित प्रस्ताव के मुताबिक गोंड समाज का कोई भी सदस्य अब अगर ईसाई,मुस्लिम या अन्य धर्म को अपनाता है,तो गोंड समाज उसका सामाजिक बहिष्कार करेगी। यहां तक समाज के लोग उसके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे। यह प्रस्ताव गोंड समाज के लोगों के जन्म संस्कार, वैवाहिक समारोह व मृत्यु संस्कार से संबंधित रीति-नीति और नेंग-दस्तूर में एकरुपता लाने समाज प्रमुखों की अगुवाई में गठित समिति द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। इसके अलावा समिति द्वारा अन्तर्जातीय विवाह में पूर्णत: प्रतिबंध,जन्म कार्यक्रम (छट्ठी)6 दिन में करने, विषम परिस्थितियों में ही 6 दिन के बाद आयोजन,खर्चीले सगाई व वैवाहिक कार्यक्रम में रोक, शादी में डीजे साऊंड पर प्रतिबंध, विधवा विवाह पर जोर,समान गोत्र में विवाह पर प्रतिबंध,मृत्यु भोज में प्रतिबंध, जीव हत्या पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर समाज के लोगों ने पालन करने में अपनी दृढ़ता दिखाई। कार्यशाला के अंतिम दिन समाज प्रमुखों ने सामाजिक न्याय व्यवस्था और समाज में महिलाओं के योगदान पर मंथन किया।
महासभा के अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने कहा कि सामाजिक न्याय व्यवस्था में पूरे समाज के लिए एक तरह का नियम होना चाहिए। जिसका समाज के सभी लोग गंभीरता से पालन करें, तभी समाज की विचारधारा आगे बढ़ेगी। कार्यशाला में जन्म संस्कार, वैवाहिक समारोह व मृत्यु संस्कार से जुड़े सामाजिक रीति नीति व नियम दस्तूर पर एकरूपता लाने पारित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर समाज के लोगों ने खुशियां जाहिर की। इन नियम दस्तूर को अपनाने व पालन करने देशभर से आए गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। इसके अलावा अपने-अपने राज्यों व जिलों में नियम व दस्तूर को प्रभावशाली करने अपनी दृढ़ता दिखाई। कार्यशाला के समापन पर केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के संरक्षक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और महासभा अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने समाज प्रमुखों और देशभर से आए समाज के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यशाला का संचालन पन्नालाल नेताम, डॉ यशेश्वरी ध्रुव और आभार प्रदर्शन महासभा के महासचिव नीलकंठ गढ़े ने किया। राष्ट्रीय कार्यशाला में महासभा के सलाहकार सीताराम ठाकुर, प्रवक्ता ऋषि ध्रुव, महासचिव नीलकंठ गढ़े, उपाध्यक्ष फागूराम मरकाम, सचिव संतराम छदैया, कार्यालय सचिव पन्नालाल नेताम, प्रवक्ता विष्णु ठाकुर, गोंड समाज दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर,महासचिव कमलेश नेताम,महिला अध्यक्ष डॉ.यशेश्वरी ध्रुव, दुर्ग शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती भीषम नागेश, बेमेतरा अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, दुर्गा पटोरी के अलावा मूडादार (चक अध्यक्ष), परीक्षेत्रीय अध्यक्ष, सर्किल अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महासभा स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए।