एक्सीडेंट में तीन की मौत, दो बाइक आपस में टकराई, मौके पर तीनों युवकों की गई जान

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा दो बाइक की आमने सामने की भिडंत से हुआ। घटना नगरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखरात मरकाम बाइक से धमतरी आ रहे थे। वहीं सामने से दूसरे बाइक में सवार मुकुंदपुर निवासी कोशल सोनवानी भी आ रहा था। इस दौरान धमतरी- सिहावा रोड पर घोटगांव गैठान के पास दोनों की तेज रफ्तार बाइक एक दूसरे से जा टकराई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची नगरी थाना पुलिस ने तीनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

 

Related Articles

Leave a Comment