कवर्धा, ShorGul.news । भाजपा नेता पर आॅफिस में काम करने वाली युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने भाजपा नेता बसंत नामदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के मुताबिक युवती ने बोड़ला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने शिकायत में बताया कि वह भाजपा नेता बसंत नामदेव के आॅफिस में काम करती है। वह अपनी सहेली के साथ आरोपी बसंत नामदेव की कार में बैठ कर भीरा गांव शादी समारोह मे शामिल होने गई हुई थी। वापसी के दौरान वह अकेले हो गई थी. आरोपी बसंत नामदेव ने शराब पीया हुआ था, तो युवती ने उसके साथ जाने से मना कर दिया, लेकिन फिर आरोपी ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए गाड़ी में बैठा लिया। जिसके बाद आरोपी ने बोड़ला स्थित अपने रुम में ले जाकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की. पिड़िता ने जब अपने परिचित को फोन करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया। जैसे तैसे पीड़िता आरोपी के चंगुल से बचकर वहां से भागी और दोस्त की मदद से अपने घर पहुंची। फिर दूसरे दिन उसने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
39