अनुकरणीय: देवांगन परिवार ने दशगात्र कार्यक्रम में ही निर्धन विद्यार्थियों के लिए शुरू की छात्रवृत्ति योजना

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news। देवांगन परिवार ने दशगात्र कार्यक्रम में ही दिवंगत परिजनों की स्मृति में समाज के निर्धन विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्तियों की घोषणा कर नई परंपरा की शुरुआत कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। विगत दिनों देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन की माता उर्मिला देवांगन का निधन हो गया था, जिसके दशगात्र कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा में देवांगन समाज एवं अन्य समाज के लोग जुटे हुए थे। परिजनों ने इस अवसर पर पारंपरिक दशगात्र एवं श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के अलावा दिवंगत माता की स्मृति में “स्व. उर्मिला देवांगन बालिका छात्रवृति योजना” एवं 6 माह पूर्व दिवंगत हुए पिता की स्मृति में “स्व. तुलाराम देवांगन बालक छात्रवृत्ति योजना” शुरू करने की घोषणा की। आरंभ में परिवार के द्वारा निर्धन 2 बालक एवं 2 बालिका को ये छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी।

संवेदना व्यक्त करने घर पहुंचे सांसद विजय बघेल ने इसे अनुकरणीय पहल बताते हुए कहा कि दिवंगत परिजनों के प्रति यह सही श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मेघनाथ यादव, भिलाई के अध्यक्ष चंदूलाल मरकाम, वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू, पूर्व विधायक डॉ बालमुकुंद देवांगन, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, शिक्षाविद् डॉ महेश चन्द्र शर्मा, डॉ जी. एल. देवांगन, डॉ सूर्यमंगल देवांगन एड्वोकेट प्रेमचंद देवांगन, शंकरलाल देवांगन, पिछड़ा वर्ग सलाहकार भूषणलाल देवांगन, खादी एवं ग्रामोद्योग सदस्य हेमन्त देवांगन, क्रेडा सदस्य विजय साहू सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी, सृजन संस्था, छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन के पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक महासंघ के पदाधिकारी, देवांगन जन कल्याण समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ सहित ग्राम उरला, पाटन, अरजुन्दा, रायगढ़, रायपुर आदि से बड़ी संख्या में परिजन एवं रिश्तेदार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment