दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी, 10 लाख के माल पर चोरो ने किया हाथ-साफ़

by sadmin

बिलासपुर, ShorGul.news  । शहर में दिनदहाड़े महिला के घर में चोर घुस गए। इसके बाद उन्होंने 50 हजार कैश समेत 10 लाख रुपए का माल पार कर दिया है। जिस समय चोर घर में घुसे थे, उस समय महिला बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। महज आधे घंटे के भीतर चोरों ने आलमारी से पैसे और गहनों को निकाल लिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।मसानगंज सरजू बगीचा निवासी सत्यभामा मिश्रा पति स्व.विजय कुमार (62) घरेलू काम करती हैं। वह घर में अपने पोता विनायक मिश्रा के साथ रहती है। उनके मकान में तीन किराएदार भी रहते हैं।

शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे विनायक क्रिकेट खेलने स्टेडियम चला गया था। इस दौरान महिला घर में अकेली थी। लेकिन, बाहर का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था।विनायक ने दरवाजा खुला छोड़ दिया था, जिसे सत्यभामा ने बंद नहीं किया था। वह सुबह करीब 7.30 बजे सोकर उठी और बाथरूम में घुस गई। ब्रश वगैरह करने के बाद वह नहाने लगीं। फिर 8.15 बजे नहा कर निकल गईं। हालांकि, तब उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी नहीं थी।सुबह 11 बजे पर्स से गायब मिले पैसेसत्यभामा पैसे निकलवाने के लिए बैंक जाने वाली थी। सुबह करीब 11 बजे उन्होंने अपना पर्स खोलकर देखा, तब उसमें रखे 50 हजार रुपए गायब मिले।

इसके बाद छज्जे में रखी चाबी लेकर आई और अलमारी खोली तो भीतर लॉकर टूटा था और इसमें रखे 23 तोला सोने के जेवर भी नहीं थे। इससे उन्हें चोरी का पता चला।एक दिन पहले ही बैंक से निकलवाई थे पैसेसत्यभामा ने बताया कि घर में आधे घंटे के भीतर ही सबकुछ हो गया और मुझे भनक तक नहीं लगी। जब नहाकर आई तब भी मुझे पता नहीं था कि घर में चोरी हो गई है। तीन मई को मैं बैंक से 50 हजार रुपए निकलावकर लाई थी। एक लाख रुपए निकलवाना था, पर बैंकवालों ने ने कहा एक दिन में इतना पैसा नहीं निकलता। दो बार में 50-50 हजार रुपए कर पैसा निकालने कहा। वह बैंक जाने के लिए जब तैयार हुई तो सोची पर्स में रखे 50 हजार रुपए निकालकर आलमारी में रख देती हूं। देखी तो पर्स में पैसा नहीं था। इसके बाद मेरा वीपी हाई होने लगा।

Related Articles

Leave a Comment