भिलाई, ShorGul.news । ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती:१००८ महाराज ने छत्तीसगढ़ भिलाई प्रवास पर चर्चा में उन्होंने कहा है कि सत्तासीन राजनीतिक दल ” धर्मनिरपेक्ष” संविधान की शपथ लेता है। कोई भी धर्म -कोईभी राजनीतिक दल भारत के संविधान से बड़ा नहीं भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है यहां कोई भी धर्म कोई भी राजनीतिक दल भारत देश के संविधान सिस्टम और उसके नियम कानून से बड़ा नहीं है तमाम धर्म अनुयाई को संविधान के प्रति श्रद्धा – आस्था-विश्वास रखते हैं और रखना ही होगा। समयानुसार निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में विकास से आम जनमानस में जागरूकता में गति आई, प्रतिफल स्वरूप धर्म -संविधान को समझने जानने लगे हैं। हमारे भारत देश में प्रत्येक धर्म को अपने धर्मानुसार इबादत-पूजापाठ-प्रार्थना-अरदास करने की पूर्णतः स्वतंत्रता है यह आजादी हमारे संविधान ने दी है लेकिन हमारे श्रध्दा आस्था के कर्मों से किसी अन्य के भावनाओं क्षति न प्रभावित नहीं होने चाहिए इन परिस्थितियों को ध्यान में रखा जाना चाहिए संविधान में इसकी इजाज़त नहीं है।
39