भिलाई, ShorGul.news । भिलाई इस्पात संयंत्र के हिर्री खदान के ठेका श्रमिकों और उनके पात्र परिजनों को मेडिकल सुविधा देने के लिए दल्ली राजहरा, नंदिनी की तरह हिर्री खदान में भी आर बी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, बिलासपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। हिर्री खदान में आयोजित इस संक्षिप्त और गरिमामय कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरूप, महाप्रबंधक (खदान) एवं अभिकर्ता हिर्री खदान अनुपम बिष्ट, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) एस के सोनी तथा उप महाप्रबंधक सह खदान प्रबंधक (हिर्री खदान) सोमनाथ कुमार सिंह उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर डॉ आर पी मिश्रा के अलावा इस अवसर पर हिर्री खदान के तीनों यूनियन एच एस ई यू (सीटू), एस के एम् एस (एटक), के एम् एस (बी एम् एस) के पदाधिकारी, कार्यरत ठेकेदार एवं ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि खदान क्षेत्र में ई एस आई लागू नहीं है, जिसके कारण ठेका श्रमिक और उनके पात्र परिजन मेडिकल सुविधा से वंचित रहते हैं, इस बात को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन द्वारा एक योजना शुरू की जिससे ठेका श्रमिक और उनके पात्र परिजनों को ओपीडी की नि:शुल्क सुविधा उक्त अस्पताल में दिनांक 1 मई 2023 से मिलेगी।
कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) ने इस समझौते के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं ठेकेदारों तथा यूनियन प्रतिनिधियों के सवालों और शंकाओं का निराकरण किया। यह व्यवस्था अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस से प्रारम्भ हो जायेगी। आर बी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बिलासपुर के डायरेक्टर श्री आर पी मिश्रा ने सभी ठेका श्रमिकों को बधाई देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र एवं खदान प्रबंधन के इस योजना की सराहना की एवं आश्वासन दिया कि आर बी प्रबंधन द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा।
महाप्रबंधक (खदान) एवं अभिकर्ता (हिर्री खदान) अनुपम बिष्ट ने इस ऐतिहासिक समझौते के लिए बधाई देते हुए आर बी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एवं यूनियन पदाधिकारियों को समझौते को लागू करने में आवश्यक सहयोग तथा निरंतर सुधार के लिए कहा। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खदान एवं रावघाट) श्री समीर स्वरूप ने सभी ठेका श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। इस्पात प्रबंधन ठेका श्रमिकों के कल्याण के लिए आगे भी बढ़ चढ़कर कार्य करेगा।
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक मिलिंद सहारे, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी हेमंत भुआर्य, सीटू के अध्यक्ष मंतोष सेन, उपाध्यक्ष पार्था चटर्जी, एस के एम एस यूनियन के अध्यक्ष अशोक पाटले, के एम एस के अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, सचिव प्रत्युषकान्त त्रिवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष पृथ्वी सहगल, क्रसिंग संयंत्र ठेकदार प्रतिनिधि संदीप साहनी, ठेकदार प्रतिनिधि पासवान सत्करतार, अन्य पदाधिकारी सहित ठेका श्रमिक रमेश साहू, सुरेश जोशी, कलीराम, शिशुपाल, नारायण रजक, अशोक साहू, कुलेश्वर साहू, नरेश साहू, कुशल, अकरम, राउफखान, हरिसिंह, शिवा, सेवक राम एवं अनिल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक-हिर्री खदान) एस के नायक ने किया और सोमनाथ कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
27
previous post