नारायणपुर, ShorGul.news । 5 लाख इनामी एलओएस नक्सली कमाण्डर ने नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। वर्ष 2009 से सक्रिय था। 3 नक्सल वारदातों में इसकी अहम् भूमिका रही है। नक्सली का नाम मोटू राम मण्डावी उर्फ मनोज मण्डावी पिता बोडगे मण्डावी ग्राम मरामेटा भैरमगढ़ जिला बीजापुर का निवासी है।
जानकारी के अनुसार जिला नारायणपुर में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. , पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर हेमसागर सिदार , विनय कुमार उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी नारायणपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुतूल एलओएस कमाण्डर के तौर पर कार्यरत मोटू राम मण्डावी उर्फ मनोज मण्डावी पिता बोडगे मण्डावी, ग्राम मरामेटा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर (छ.ग.) के द्वारा आज दिनांक 02.05.2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री हेमसागर सिदार, अति0पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं श्री विनय कुमार उप पुलिस अधीक्षक डी0आर0जी0 के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है। जिसमें डीआरजी नारायणपुर टीम का विशेष योगदान रहा है।
आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा 10,000/- प्रोत्साहन राशि दिया गया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजना के तहत् अन्य समस्त सुविधाएं एवं लाभ प्रदान करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के द्वारा इस दौरान नक्सली संगठन के अन्य नक्सलियों को आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा से जुड़ने व शासन की पुनर्वास योजना का लाभ लेने हेतु अपील किया गया है।