बलौदाबाजार, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बिलई गढ़ से बलौदाबाजार को ओर परिवार को कार से ले जा रहा युवक रास्तें में टॉयलेट जाने रुका। कार रोककर अभी सड़क पर कर ही रहा था कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का खड़ी कर चालक फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और ट्रक में आग लगा दी। बीच सड़क पर ही ट्रक जलने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दमकल विभाग को सूचना दी औश्र ट्रक की आग को बुझाया गया। वहीं पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ जिले के मिर्जिद निवासी महेश केवट अपने परिवार के सदस्य को लेकर बलौदा बाजार के हॉस्पिटल ले जा रहा था। रास्ते में डोटोपार गांव में टॉयलेट जाने के लिए उसने कार सड़क किनारे खड़ी की और सड़क पार करने लगा। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। कार में बैठे परिवार के सदस्यों के सामने ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर गांव के लोग जमा हो गए। हादसे को लेकर गांववालों में काफी आक्रोश दिखा। इस बीच गांव वालों ने सड़क पर खड़े ट्रक में आग लगा दी। सड़क पर ट्रक जलने लगा। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।