कोरबा, ShorGul.news । सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिजनों को मिली बीमा की राशि 50 लाख रुपये में से 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि भदरापारा के राजकुमार पैकरा (66 वर्ष) के बेटे राकेश कुमार की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। आईसीआईसीआई लम्बार्ड कंपनी ने इस प्रकरण में 50 लाख रुपये का बीमा स्वीकृत किया था। बाल्को पुलिस में उसने शिकायत की थी कि उससे व उसकी बहू निशा कंवर से बैंक मैनेजर सुनील तिवारी (38 वर्ष) ने धोखे से चेक पर हस्ताक्षर लेकर 18 लाख रुपये का गबन कर लिया था। शिकायत पर धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया था। अपराध कायम होने के बाद से बैंक मैनेजर फरार चल रहा था। बुधवार को पुलिस को पता चला कि वह रजगामार इलाके में अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया है। पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने गबन करना स्वीकारकिया। कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
45
previous post