भिलाई, ShorGul.news । भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार अपने विधायक सभा क्षेत्र के नागरिकों से मिल रहे है। उनसे भेंट मुलाकात कर रहे हैं। मंगलवार को भी विधायक देवेंद्र यादव वार्डवासियों से भेंट मुलाकात करने के लिए वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण वार्ड और वार्ड 50 खुर्सीपार जोन 2 शास्त्री नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनी और धीमे कार्य पर ठेकेदार को नोटिस देने का भी निर्देश दिया।
वार्ड भ्रमण के दौरान प्रत्येक गली और मोहल्ले का भ्रमण किया। लोगों के घरों में जाकर उनसे मिले। बड़े बुजुर्गों से मिलकर उन्हें प्रमाण कर उनका आशीर्वाद लिए। उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सूना। साथ ही वार्डवासियों से उनकी समस्याओं को जानने के बाद समस्याओं का समाधान भी किए। मूलभूत जरूरी सुविधाएं के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। इसकी भी जानकारी ली।
इस दौरान लोगों ने कुछ छोटी मोटी समस्याएं बताए। जिसका विधायक श्री यादव ने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल में समस्याओं का समाधान कराया। कुछ बड़ी समस्याएं जैसे सड़क निर्माण, नाली आदि निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। इसके बाद बारी-बारी से वार्ड के विभिन्न इलाकों में बैठकें भी की गई। बैठक के विधायक यादव ने वार्ड के विकास पर गहन चर्चा की। इस दौरान लोगों ने बैठकों में बताया कि विधायक देवेंद्र यादव के विधायक बनने के बाद से शहर में तेजी से विकास हुआ है। खुर्सीपार और छावनी का पूरा स्वरूप बदल गया है। गार्डन, सड़क, नाली, पानी से लेकर डोमशेड, सामाजिक भवन, खेल मैदान, स्कूल, कॉलेज का निर्माण कराया गया है। इन सब के बाद भी यदि कही किसी गली में छोटा मोटा काम बचा होगा तो उसे भी समय रहते कर लेंगे। वार्ड भ्रमण के दौरान कई कार्य के समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी पूरी नही होने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की और कार्य को तत्काल पूर्ण करने के साथ ही ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए ।