भिलाई, ShorGul.news । जीई रोड को क्रास कर इस पर से उस पार जाने वाले वाहन चालकों सहित पैदल चलने वालों के सामने अब नई मुसिबत खड़ी हो गई है। मिडिल कट बंद किए जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग रॉन्ग साइड का उपयोग करने लगे है जो चिंता का विषय है। इस इससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है।
सुपेला ओवर ब्रिज शुरू होने के साथ ही जहां लोगों को सहुलियत मिली तो वहीं दूसरी और सुपेला से नेहरूनगर तक जीई रोड में मिडिल कट बंद किए जाने से अब नई समस्या खड़ी हो गई है। लोगों को इस पार से उस पार जाने के लिए भटकते हुए देखे जा सकते है। पहले कोसानाला, सुपेला थाना और राधिका नगर के सामने मिडिल कट हुआ करता था। इससे अंडर ब्रिज की ओर से आने वाले लोगों को उस पार जाने में आसानी होती थी। वहीं सुपेला की ओर से सेक्टर एरिया में जाने में आसानी होती थी।
प्रभावित लोग स्वयं रास्ता बनाने की तैयारी में जुटे
मिडिल कट बंद किए जाने से रोज मर्रा के कार्य के लिए इस पार से उस पार तथा उस पार से इस पार आने वाले लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। जीई रोड को क्रॉस करने के लिए अब लोगों को 3 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। अब नेहरू नगर चौक और सुपेला चौक ही लोगों के लिए विकल्प रह गया है। लोगों का कहना है कि सुपेला में ब्रिज बनने से राहत तो मिली है लेकिन सुपेला चौक से लेकर नेहरू नगर चौक के बीच एक भी मिडिल कट नहीं होने से उन्हें मानसिक व शारीरिक परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में पेट्रोल-डीजल का मूल्य आसमान छू रहा है। ऐसे में 3 किमी की यात्रा में 20 रुपए का पेट्रोल खर्च होना स्वाभाविक है। लोगों का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा आम नागरिकों के हित में मिडिल कट के लिए जल्द से जल्द कोई हल नहीं निकाला गया तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके द्वारा ही इस पार से उस पार जाने रास्ता बना लिया जाएगा।