रायपुर रेलवे स्टेशन में आटो चालक पर चाकू से हमला: पुलिस ने आरोपियों का आधा मुंडन कराकर निकाला जुलूस

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news  । पुलिस की कार्रवाई के बाद भी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। हर रोज अपराधियों के गिरफ्तारी का मामला सामने आ रहा है। इसके बाद अपराधी बेलगाम हैं।शहर में मामूली बातों को लेकर चाकूबाजी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिला, जहां जहां मामूली विवाद पर ऑटो चालकों के बीच चाकूबाजी हुई। चालक पर चाकू से हमला किया गया है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। नर्मादापर रायपुर निवासी प्रार्थी ऑटो चालक हनुमान दास मानिकपुरी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ऑटो संघ के सचिव को आरोपी ऑटो चालक ने चाकू से वार कर जान से मरने की धमकी दी। इस बीच प्रार्थी ने बीचबचाव करने की कोशिश की। इसके बाद मामला शांत होने पर फिर 5-6 बदमाशों ने रात 8 बजे प्रार्थी को घेरकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। बदमाश हत्या करने की नियत से मौके पर पहुंचे थे। आरोपी पास रखे चाकू से प्रार्थी पर वार कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले 1 नाबालिग समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मोनू उर्फ आरिफ खान, रितिक केशरवानी, आरिफ आलम, फदीन खान और नाबालिग शामिल हैं। थाना गंज में अपराध क्रमांक 136/23 धारा 307, 147, 148, 149, 25, 27 आम्र्स एक्ट का रिपोर्ट दर्ज किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 1 नग चाकू और एक बाइक जब्त किया गया है ।

Related Articles

Leave a Comment