जांजगीर–चांपा, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। बलौदा थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक युवक पीपल पेड़ पर 40 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया है। यहां से वह कूदने की धमकी देते हुए अपने ऊपर चढ़े कर्ज को चुकाने की मांग कर रहा है। युवक सुबह से पेड़ पर चढ़ा हुआ है। गांव वालों के लाख समझाने के बाद भी वह पेड़ से नहीं उतरा। इसके बाद गांव वालों को एसडीआरएफ का सहारा लेना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बलौदा थाना क्षेत्र के रैनपुर गांव का है। गांव वाले तब हैरान रह गए जब गांव का एक युवक पीपल पेड़ पर चढ़कर चिल्लाने लगा। युवक का नाम रामगोपाल यादव है और उसका शोर सुनकर गांव वाले जमा हो गए। वह पेड़ चढ़कर परिवार वालों को कर्ज चुकाने के लिए बोल रहा था। गांव के लोगों ने काफी समझाया लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने पेड़ से सीड़ी लगाई और युवक को उतारने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान एसडीआरएफ ने नीचे नेट भी बांध दिया ताकि युवक नीचे गिरे तो भी उसे चोट न आए। इधर युवक बार बार यही मांग कर रहा है कि उस पर काफी कर्जा है और परिवार वाले उसका कर्ज पटा दे। सुबह से शुरू हुआ यह ड्रामा शाम तक चलता रहा। एसडीआरएफ की टीम ने युवक को उतारने पूरा जोर लगा दिया।