भिलाई, ShorGul.news । इंदौर में चल रही अन्तर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के आठवें चक्र में इंटरनेशनल मास्टर का पहला नॉर्म हासिल कर चुके छत्तीसगढ़ के एस धनंजय ने ग्रैंड मास्टर एलेक्सी फेडोरोव (2477) को 34वीं चाल के पश्चात् हार मानने को मजबूर किया। आठवें चक्र के बाद 6 अंकों के साथ देश के महानतम सक्रिय खिलाड़ियों में 216वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
प्रतियोगिता में दो चक्र अभी शेष है, आज 7वें दिन, 9वें चक्र में ग्रैंड मास्टर माइकल क्रासेंकोव (पोलैंड) से कड़ा मुकाबला करने उतरेंगे, जो कि एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा, जिनकी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 2527 है।
इस ऐतिहासिक जीत पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, रायपुर जिला शतरंज संघ, टीम चेस सिटी रायपुर एवं अभी चेस क्लब की ओर से हमारे राज्य के इस होनहार खिलाड़ी को बहुत-बहुत बधाई दी गई और आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं. ज्ञात हो कि धनंजय पहले भी ग्रैंड मास्टर्स के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. धनंजय के बड़े टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से राज्य के शतरंज व खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। धनंजय ने यह मुकाबला सिसिलियन डिफेंस माॅडर्न वेरिएशन मेन लाइन से खेला। उक्त जानकारी विनेश दौलतानी और अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने दी है।
43