दुर्ग, ShorGul.news । मुख्यमंत्री के कार्यक्रमो में दुर्ग शहर के पत्रकारों को जिला प्रशासन से तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। इससे शहर के पत्रकारों में जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी व्याप्त है। दो दिन पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग ग्रामीण में भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ था। सर्किट हाउस दुर्ग में मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए बड़ी जद्दोजहद के बाद सिर्फ पांच पत्रकारों को अंदर जाने दिया गया। वहीं आज गंज मंडी के कार्यक्रम पश्चात दुर्ग जिले के जनसंपर्क विभाग ने बिना पत्रकारों को आमंत्रित किये मुख्यमंत्री का पत्रवार्ता करवा दिया। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना पत्रकारों को देना उचित नही समझा। पत्रकारों के प्रति बार बार सौतेलापूर्ण व्यवहार हो रहा है।
देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिला प्रशासन चतुर्दिक व्यवस्था करने में मुकम्मल नही हो पा रहा है। मुख्यमंत्री अभी दुर्ग-भिलाई में सघन दौरा व जनसम्पर्क कर रहे है, पर जिला प्रशासन व्यवस्था में कही न कहीं खामी छोड़ देता है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम लोगो के लिये पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नही कराया जा पा रहा है। इससे जिला प्रशासन के अधिकारियों की क्षमता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
प्रदेश सत्ता का सर्वोच्च प्रतीक के तौर पर मुख्यमंत्री दुर्ग-भिलाई का विकास कार्य व आमजनों का हालचाल पूछने आते है, पर शायद उन्हें जमीनी हकीकत से दूर रखने का उपक्रम जिले का अधिकारी कर रहे है।
40
previous post
1 comment
was scared to write where can i buy cytotec online Therefore, severe estrogen depletion by AI therapy could potentially lead to an increase in local inflammation, thereby leading to signs such as tendon sheath edema noted in some patients