श्री हनुमान जन्मोत्सव : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ग्राम-आमदी, सेक्टर-9 में सुबह से लगी रही भक्तों की कतार

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ग्राम-आमदी, सेक्टर-9 भिलाई में स्व. रायसाहब दाऊ माधो प्रसाद चन्द्राकर एवं श्रीमती गजरा बाई चन्द्राकर निजी न्यास के परिवारिक सदस्यो द्वारा अपने कुलदेवता श्री हनुमान जी की आरती प्रात: 04 बजे भव्य रूप से की नई ज्ञातव्य हो कि उक्त मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सन् 1866 में स्व. रायसाहब दाऊ माघो प्रसाद चन्द्राकर द्वारा की गई। श्री संकट मोचन हनुमान जी स्व. रायसाहब दाऊ माघो प्रसाद चन्द्राकर के परिवार जो कि रिसामा आँधी में रहते हैं उनके कुलदेवता है।

आज भगवान की भव्य आरती के समय स्व. रायसाहबदाऊ माघो प्रसाद चन्द्राकर एवं श्रीमती गजरा बाई चन्द्राकर निजी न्यास के अध्यक्ष डॉ. मूघर लाल चन्द्राकर, उपाध्यक्ष डॉ. विशाल चन्द्राकर, सचिव प्रताप चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्राकर और न्यासी अभिजीत चन्द्राकर एवं नेमीचंद चन्द्राकर, व्यवस्थापक नितिश चन्द्राकर एवं परिवारिक सदस्य योगी राम चन्द्राकर बलदाऊ चन्द्राकर, राजेन्द्र चन्द्राकर, नरेश चन्द्राकर, दामोदर चन्द्राकर, डॉ. कुणाल चन्द्राकर, अजय चन्द्राकर, चंद्रिका दत्त चन्द्राकर, देवेन्द्र चन्द्राकर प्रकाश चन्द्राकर, शैलेश चन्द्राकर, शरद चन्द्राकर, उषा चन्द्राकर, प्रमिला चन्द्राकर, विद्या चन्द्राकर, अंबिका चन्द्राकर, हेमनंदनी चन्द्राकर, आराधना चन्द्राकर, निधी चन्द्राकर, सुषमा चन्द्राकर, राधा चन्द्राकर, सरस्वती चन्द्राकर, दीपा सिंगरौल, संगीता, स्वीटी रोली चन्द्राकर आदि उपास्थित थे भगवान की भव्य आरती पं. कमलाकांत तिवारी की उपस्थिति में कराई गई। तद्पश्चात भगवान की प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ. मंगल प्रसाद चन्द्राकर के नाम से विशेष पूजा अर्चना एवं प्रसादी का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Comment