नेट बैकिंग बंद करने की धमकी देकर बीएसपी कर्मी ठगी, पीड़त पहुंचा थाने… लगाई गुहार

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । नेट बैंकिंग बंद करने के नाम पर पहले डराया और उसके बाद खाते से लगभग 35 हजार रुपए पार कर दिए। सेक्टर-9 में रहने वाले बीएसपी कर्मी को ठगों ने बैंक के नाम से मैसेज किया और ठगी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पीड़ित थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार  क्वा नं 1-ए, सडक नं 34, सेक्टर 9 निवासी प्रदीप तिवारी ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनका SBI सेक्टर 1 में खाता क्रं. 10621675408 है । जिससे संबन्धित मोबाइल नंबर पर 9407984476 पर  3 मार्च 2023 को मोबाइल 9431708480 से  SMS आया कि आपके SBI A/C में नेट बैंकिंग की सुविधा निरस्त कर दी जाएगी कृपया Link Http:/urtz.fr/Kazax पर क्लिक करके अपना Pan Update  कीजिए ।

Link पर क्लिक करने पर Pan Update करने के लिए OTP आया तो प्रदीप तिवारी ने उसे डालकर Submit कर दिया । इसके बाद 2:20 बजे उसके मोबाइल पर BZSBIINB से एक SMS आया कि आपके खाते से कुछ असामान्य लेनदेन हुआ है इसलिए आपके खाते से नेट बैंकिंग की सुविधा बंद कर दी गई है सुविधा को पुनः चालू करवाने के ब्रांच से संपर्क करें । बैंक में संपर्क करने पर पता चला कि उनके खाते से 2:17 मिनट पर 24998  रुपए और 2:19 मिनट पर 9999 रुपए कुल 34997 रुपए निकाले जा चुके हैं। बीएसपी कर्मी को ठगी का अहासास हुआ और उसने शिकायत दर्ज कराई है।

Related Articles

Leave a Comment