भिलाई में बुजुर्ग से लूट : खेत में काम करने वालों ने बनाया प्लान, बैंक से रुपए निकलवाकर रास्ते में लूटकर भागे

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । भिलाई में बालोद के एक बुजुर्ग से लूट की बड़ी घटना हो गई है। आरापियों ने बुजुर्ग के खेत में काम किया और 27 लाख रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद बुजुर्ग 50 हजार रुपए देने को राजी हुआ। इसके बाद बुजुर्ग भिलाई के बैंक में रुपए निकालने एक आरोपी के साथ पहुंचा। सेक्टर-6 स्थित पंजाब नेशनल बैंक से उसने अपनी एफडी तुडवाकर 13 लाख 50 हजार रुपए निकाले और घर लौट रहा था। इस दौरान आरोपी के दो और साथी बाइक से रास्ते में मिले और रुपए लूटकर भाग गए। इस मामले में बजुर्ग की शिकायत पर पद्मनाभ पुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि ग्राम भोथीपार पोस्ट चारभाटा गुंडरदेही जिला बालोद निवासी सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी पैगंबर सिंह मंडावी (63) से लूट की घटना हुई है। 27 मार्च की शाम तीन लोग उसके घर पहुंचे और खेतों में जेसीबी लगाने की बात कही। बुजर्ग ने अपने खेत में जेसीबी लगाने कहा और इसके एवज में आरोपियों ने अपने हिसाब से पैसे दे देने की बात कही। आरोपियों ने 28 मार्च को जेसीबी लेकर उसके खेत में पहुंचे और खेत को समतल कर दिया।

इसके बाद आरोपियों ने पैगंबर सिंह मंडावी से 27 लाख रुपए की डिमांड की। इस पर उसने 50 हजार रुपए देने की बात कही। आरोपी इसके लिए भी मान गए। त पैगंबर सिंह मंडावी 29 मार्च को एक आरोपी के साथ रिसाली में रहने वाले अपने बड़े बेटे से एफडी के दस्तावेज लिए और सेक्टर-6 स्थित पंजाब नेशनल बैंक जाकर उसे तुडवाकर 13 लाख 50 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वह वापस बालोद लौट रहा था रास्ते में धनोरा से हनोदा के बीच आरोपी के दो साथी भी बाइक से पहुंच गए। इन लोगों ने पैगंबर सिंह मंडावी से उसके रुपए लूटे और भाग गए। इसके बाद बुजुर्ग अपने गांव पहुंचा और इसकी जानकारी दी। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Comment