बिलासपुर,ShorGul.news । व्यावसायिक लोन के नाम पर बैंक को 39 लाख रुपए का चूना लगाने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसने बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों के साथ भी मिलीभगत की थी, जिसके बाद पुलिस अब जांच के बाद अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी अरविंद जायसवाल जमीन दलाल है। अरविंद के खिलाफ थाने में आपराधिक केस दर्ज हैं। रतनपुर के भारतीय स्टेट बैंक शाखा में अरविंद जायसवाल ने बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया। एग्रीमेंट में लोन की लिमिट 3 लाख रुपए थी, लेकिन बैंककर्मियों की मिलीभगत से आरोपी ने 39 लाख का लोन ले लिया। इसके बाद पैसों का इस्तेमाल व्यवसाय में ना करके दूसरी जगह करने लगा। लोन डिफॉल्ट होने पर इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई। जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी अरविंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तत्कालीन बैंक मैनेजर और अन्य बैंककर्मियों की भी इस मामले में शामिल होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने फरार बैंककर्मियों की तलाश शुरू कर दी है।
52