तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, आम तोड़ते समय गिरा था, 24 घंटे बाद मिला शव

by sadmin

बिलाईगढ़, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले में तालाब में डूबने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। 24 घंटे बाद नगर सेना और एसडीआरएफ रायपुर की टीम को शव मिला। मामला सुकली गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुकली गांव में एक बच्चा तालाब के पास वाले पोड़ से आम तोड़ रहा था, इस दौरान वह तालाब में गिर गया। खबर मिलते ही आसपास के लोग, नगर सेना और एसडीआरएफ रायपुर की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चे का रेस्क्यू शुरू किया गया। 24 घंटे के रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों का सौंपा जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment