कवर्धा,ShorGUl.news। गत दिनों कवर्धा जिले में होम थिएटर ब्लास्ट के मामले में मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि दुल्हन की प्रेमी है। आरोपी ने बदला लेने की नियत से होम थिएटर के अंदर डेढ़ किलो का विस्फोटक भरकर उपहार स्वरूप दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बालाघाट के छपरा गांव निवासी सूरज मरकाम उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया है। नवविवाहिता और आरोपी का 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बदला लेने की नीयत से उसने अमोनियम नाइट्रेट और सुतली बम को मिलाकर विस्फोटक बनाया और उसे होम थिएटर सिस्टम के अंदर भर दिया। होम थिएटर को चालू करते ही दूल्हा और उसके भाई की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरजू मरकाम इंदौर के पत्थर खदान में काम करता था इस कारण उसे विस्फोटक बनाने की जानकारी थी।
ज्ञात हो कि रेंगाखार थाना क्षेत्र में होम थिएटर के फटने से दो भाईयों की मौत हो गई थी। वहीं एक डेढ़ साल के बच्चा सहित परिवार के चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वहीं नक्सली क्षेत्र होने के कारण यह कयास भी लगाया जा रहा था कि कहीं होम थियेटर के अंदर बम तो नहीं था। चमारी गांव निवासी हेमेन्द्र मेरावी की मौत के दो दिन पहले शादी हुई थी। शादी में उपहार के रूप में कई सामान मिले, जिसमें होम थियेटर भी शामिल था। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जैसे ही होम थियेटर को चालू करने का प्रयास किया गया तो उसमें जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके चपेट में आने से हेमेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान हेमेन्द्र के छोटे भाई राजकुमार की भी मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान का छप्पर उड़ गया था।