दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर मंथन, दीपक बैज को बुलावा

by sadmin

रायपुर, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल के साथ हुई बैठक में कई नामों पर विचार किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत दिल्ली में एक साथ मिलकर प्रदेश संगठन में बदलाव को लेकर सोमवार रात पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी शैलजा के साथ बैठक की। कहा जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव के चलते संगठन में बदलाव पर मंथन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को बदले जाने की कवायद शुरू हो गई है। पीसीसी अध्यक्ष के लिए बस्तर सांसद दीपक बैज, मंत्री अमरजीत भगत के नामों की चर्चा है। बताया जा रहा है कि दीपक बैज को दिल्ली बुलाया गया है।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता और संगठन के बीच तालमेल में कमी के कारण कई बार टकराव देखने को मिला है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को बस्तर के सांसद दीपक बैज को दिल्ली बुलाना और मुख्यमंत्री से मुलाकात ने चर्चा को और पुष्ट कर दिया। हालांकि मोहन मरकाम को भी दिल्ली जाना था, पर अंतिम समय पर वे नहीं गए। फिलहाल वे कोंडागांव में हैं। पिछले दो-तीन दिन से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नेताओं का एक साथ दिल्ली पहुंचने पर आलाकमान इस पर जल्द निर्णय लेगा। बताया जाता है कि 28 जून 2019 को मोहन मरकाम को अध्यक्ष बनाया गया था। उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद से ही उनके बदलने की चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर लौटे और उन्होंने संगठन में बदलाव को लेकर बयान दिया। तब से यह माना जा रहा था कि मोहन मरकाम की छुट्टी तय है।

मरकाम बोले- हाईकमान के निर्देश का पालन करूंगा

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मामले को लेकर साफ किया कि प्रदेश अध्यक्ष बदलना हाईकमान पर निर्भर करता है। हाईकमान का जो भी निर्देश होगा मैं उसका पालन करूंगा। उन्होंने कहा, हाईकमान ने ही मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी, जिसको मैंने पूरे 4 साल तक पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। आगे मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे बखूबी निभाऊंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा- सीडब्ल्यूसी को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली से लौटने के बाद संगठन में बदलाव को लेकर कहा, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। दिल्ली में एआईसीसी महासचिव के साथ बैठक को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी सीडब्ल्यूसी के गठन को लेकर कवायद हो रही है। उसके बाद संगठन में बदलाव के बारे में विचार किया जाएगा।

दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की चर्चा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बीच यह भी चर्चा है कि संगठन में दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। प्रदेश में जातिगत समीकरण को देखते हुए आदिवासी वर्ग से अध्यक्ष बनाए जाने पर एससी और सामान्य वर्ग से कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सोमवार को मंत्री डॉ. शिव डहरिया के अचानक दिल्ली रवाना होने को लेकर इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment