दुर्ग,ShorGul.news । 1छग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा दुर्ग के शिवदयाल साहू , सहायक ग्रेड 02 को डायरेक्टर जनरल एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिरपाल सिंह AVSM, VSM के द्वारा एनसीसी का सर्वोच्च सम्मान DG एनसीसी कमाण्डेशन कार्ड पुस्कार 2022-23 द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश निदेशालय,भोपाल मध्यप्रदेश में हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि एनसीसी प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल गुरबिरपाल सिंह रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में मेजर जनरल ए के महाजन, ADG मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय भोपाल एवं रायपुर ऑफिशियल ग्रुप कमांडर कर्नल वी एस शिखरवार रहे। 1 छग घुड़सवार रेजिमेंट एनसीसी अंजोरा दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल तुषार उपासनी ने शिवदयाल साहू की उक्त उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की एवं बधाईयां भी दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।