सिंह, कन्या, तुला राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

by sadmin

ShorGul.news । ज्योतिष के अनुसार 24 मार्च 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. कुछ राशि वालों का चैत्र नवरात्रि पर मिलेगा यात्रा पर जाने का मौका जिससे आपको खुशी होगी. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन व्यवसाय  में कुछ बदलाव लेकर आने वाला है. आज आपको किसी बात को लेकर भावुक महसूस करेंगे. आपका कोई मित्र आपके लिए फायदे का सौदा लेकर आएगा, आपको जिस पर चलकर अच्छा लाभ होगा. धर्म कर्म कार्यों में भी  आपकी रूचि बढेगी और आप  परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय  जरुरी मुद्दों पर बातचीत पर बातचीत करने मे व्यतीत करेंगे.

वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है. आपको खर्चों के कारण समस्या होगी और आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपके कुछ जरूरी काम भी लटक सकते हैं और आपको  संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा. कार्य क्षेत्र में  अधिकारी आपसे  प्रसन्न रहेंगे.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि के जातको के लिए दिन परोपकार के कार्यों को करने के लिए रहेगा. आज आपकी मान व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन खुशनुमा रहेगा. आपको  काम काज में तरक्की मिलने से  प्रसन्न रहेगा. विद्यार्थियों को आज परीक्षा में सफलता के लिए अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी उन्हें सफलता मिलती दिख रही है.

कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन सुखमय  रहने वाला है. आपको पास व दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और आपके घर  किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. परिवार में कोई सदस्य  घर से दूर नौकरी के लिए जा सकता है. कार्य क्षेत्र में  आपको अपनी आंख व कान खुले रखकर कार्य करना होगा.

सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. आपको बिजनेस में काफी संघर्षों के बाद सफलता मिलती दिख रही है और कैरियर को लेकर जो युवा लंबे समय से कोशिश कर रहे थे, उन्हें आज थोड़ी राहत मिलेगी.  जीवनसाथी की बातों पर पूरा ध्यान दे, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं.

कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आप कार्य क्षेत्र में अपने कामों को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे और आपके मित्र की सलाह से  आपका कोई बिगड़ा हुआ काम बन सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी और जीवन साथी के साथ आज आप कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं.

तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी और आपको यदि किसी काम को लेकर समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. आप अपनी कुछ चुनौतियों से घबराएंगे, नहीं व उनका डटकर सामना करेंगे. माताजी की सेहत के प्रति आप सचेत रहें, नहीं तो उन्हें कोई बड़ी बीमारी हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है. आप अपने रोजमर्रा के कामों को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन उनमें बदलाव ना करें और अपने बढ़ते खर्चों पर नजर बनाए रखें,  व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सदस्य व्यस्त रहेंगे.

धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों के लिए आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा. आप कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिससे आपको समस्या होगी, लेकिन आप अपने परिवार में जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो आपसे रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है और यदि आपको कोई परेशानी आए, तो उसे भगवान के भरोसे छोड़े.

मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है. आज आपको शीघ्रता में भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा और किसी काम को लेकर आप सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती हैं. विद्यार्थियों को तरक्की के कुछ नए मार्ग मिलेंगे, जिससे परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी और आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय कुछ जरूरी बातों को गुप्त रखना होगा, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को  कोई बेहतर अवसर मिल सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति के कहने में आकर धन कोई निवेश ना करें, नहीं तो आपको धन हानि हो सकती है.

मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियों भरा रहने वाला है. आपको व्यापार में उनका रुका हुआ धन मिलेगा, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी और आप दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आपको किसी काम के पूरे होने का इंतजार करना होगा व उसमें जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं और आपकी सुख-सुविधाओं में आज वृद्धि होगी.

Related Articles

Leave a Comment