दुर्ग, ShorGul.news । कसारीडीह सिविल लाईन स्थित श्री सांई बाबा मंदिर में नवरात्र पर्व की धूम मची। इस अवसर पर सप्तक म्यूजिकल ग्रुप पद्मनाभपुर के गायक कलाकारों ने देवी गीतो, सांई भजनों एवं अन्य धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। गीतों की धून से श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और वे गरबा नृत्य कर मां दुर्गा के प्रति अपनी आस्था प्रगट करते रहे।
गायक अमित शर्मा, सुचिता चितलांग्या, भवानी अग्रवाल एवं अन्य गायको की देवी गीतों एवं अन्य धार्मिक गीतों की प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। देवी भजन संध्या का निर्देशन बालकृष्ण नायडू और मंच संचालन श्रीमती कृष्णा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर संगीत गुरू जितेन्द्र हलदर, समाजसेवी सुरेन्द्र शर्मा, अधिवक्ता लखनलाल शर्मा, समाजसेवी अजय शर्मा, शारदा प्रसाद अग्रवाल अतिथि थे। उन्होंने गायक कलाकारों का सम्मान कर आयोजन की सराहना की।
देवी भजन संध्या में श्री सांई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, कोषाध्यक्ष सुजीत गुप्ता, शिवाकांत तिवारी, सुरेश साहू, संतोष यदु, नरेन्द्र राठी, अजय सुरपाम, संतोष खिरोडकर, विनय चंद्राकर, नारायणदत्त तिवारी, जयंत खिरोडकर, रोमनाथ साहू, मुरली राऊत, प्रकाश शिवणकर, श्रीधर भजने, ईश्वर सिंह राजपूत, मिनाक्षी अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।