एटीएम व बैंक में गैस कटर से सेंधमारी करने वाला अन्तर्राज्यीय गैंग पकड़ाया, दो नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । दुर्ग जिला अंतर्गत अन्तर्राज्यीय बैंक एटीएम काटने और और चोरी करने वाला गिरोह के 3 सदस्यों को कुम्हारी थाना प्रभारी और उसकी 112 की टीम ने रंगे हाथों घेराबन्दी कर पकड़ा है। ये बालाघाट मध्यप्रदेश का गैंग है। कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से काटकर अन्दर दाखिल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 2 नाबालिग सहित आरोपी हनी शिव पिता मुकेश शिव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम उकवा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 511 के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक देवप्रकाश वर्मा तथा चालक यशवंत साहू ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पायी और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। आईजी आनंद छाबरा ने टीम को प्रोत्साहन स्वरूप 10000 रुपये देने की घोषणा की है। एटीएम में रखे 11 लाख 48 हजार 500 रुपये लूट होने से बचा लिया गया। आरोपी ने बताया कि इसके पूर्व भी वह मध्यप्रदेश स्थित सिंडिकेट बैंक में चोरी का प्रयास कर चुका है लेकिन उसमें भी असफल रहा।
22 मार्च को आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि 21-22 मार्च की दरम्यानी रात करीब 3 बजे दो अपचारी बालक एवं एक आरोपी द्वारा अपने साथ गैस कटर लोहे के राह अन्य औजार लेकर बालाघाट मध्यप्रदेश से बिना नम्बर पल्सर बाइक में आकर कुम्हारी जीई रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम रूम में प्रवेश कर एटीएम में रखे 11 लाख 48 हजार 500 रूपये को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान थाना कुम्हारी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मौके पर तत्काल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपियों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूम कर पूर्व में अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है। इस वारदात को रोकने पर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु बघेल थाना कुम्हारी, सउनि मानसिंह सोनवानी, सउनि अजय सिंह, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक देवप्रकाश वर्मा, चालक आरक्षक यशवंत साहू का सराहनीय कार्य रहा है।

Related Articles

Leave a Comment