धमतरी, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार की दोपहर को एक यात्री बस पलट गई। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में आठ से ज्यादा यात्री घायल हो गऐ। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पलटी बस की खिड़कियों को खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और रोड ट्रैफिक को दुरुस्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर को धमतरी जिले के ग्राम पंचायत अर्जुनी के पास ऋतुराज ट्रेवल्स की यात्री बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से चीख पुकार मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। बस पलटने के बाद खिड़की के रास्ते यात्रियों को निकाला गया। हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है हालांकि 8 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। मौके से 108 एंबुलेंस को भी सूचना दी गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद बस चालक ने बताया कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस पलट गई।