तेंदूपत्ता तोड़ाई और ढुलाई की राशि एक वर्ष से अप्राप्त, भाजपा ने नेशनल हाइवे किया जाम

by sadmin

बीजापुर, ShorGul.news । भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती तट पर बसे आदिवासी ग्रामीणों का पत्ता तोड़ाई एंव ढुलाई की राशि बीते एक वर्ष से नही मिला इस पर भाजपा ने नेशनल हाईवे पर धरना दिया व चक्का जाम करते हुए तीन बिंदुओं पर मांग रखी है,मांगो को पूरा करने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता महेश गागड़ा ने दस दिनों का अल्टीमेटम दिया है जिसके बाद मांगे पूरी नही होने पर डीएफओ कार्यालय का घेराव करने की बात कही है। आदिवासी ग्रामीणों को एक वर्ष से तेंदूपत्ता तोड़ाई और ढुलाई का भुगतान नही हुआ है ढुलाई किये वाहन मालिकों के लाखों रुपये अटका हुआ है गांव के किसान हैं जिसके चलते किश्त भरने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं इन विषय पर पूर्व में भी भाजपा नेता गागड़ा ने अवगत करवाया था पर कोई पहल नही हुआ वहीं इस पर नाराजगी जताते हुए भाजपा ने तीन सूत्रीय मांग रखी है जिसमे अभ्यारण क्षेत्र आश्रित गांव के ग्रामीणों को तेंदूपत्ता तोड़ाई(मानक गड्डी)का पैसा ब्याज सहित भुगतान तथा गांव के ट्रांस्पोर्टिंग वाहन चालकों के भुगतान ब्याज सहित एक मुश्त दिया जाए और तेंदूपत्ता सीजन ठेकेदार सुधीर मानक पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किये जाने का मांग करते हुए भैरमगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन दिया है।

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार समेत भाजपा कार्यकर्ता और हितग्राही भैरमगढ़ ब्लॉक के नेलसनार चौक पर नेशनल हाईवे पर घंटों धरने पर मांगो को लेकर बैठे रहे है,वहीं वन विभाग की ओर से मौजूद अधिकारी ने डीएफओ को पूर्व मंत्री गागड़ा से फोन पर बात कराई तथा डीएफओ ने आश्वासन दिया है दस दिवस के भीतर भुगतान करवा दिया जाएगा। वहीं गागड़ा ने सख्त लहजे में भुगतान में विलम्बता को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए दस दिवस का अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से मौजूद तहसीलदार को नेताओं ने ज्ञापन दिया और हाइवे खाली किया। इस दौरान सतेंद्र ठाकुर,लवकुमार रायडू,चिन्ना तेलम,बलदेव उरसा,चमन ठाकुर,जिला राम,नीता शाह,फुलचंद गागड़ा, छोटू पुजारी,जगत ओयाम समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment