दुर्ग, ShorGUl.news । दुर्ग निवासी दिव्यांग आवेदक राजू लाल देवांगन ने बैंक में जमा फिक्स डिपाजिट राशि को वापस दिलाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मेरी माता के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में एक लाख पचास हजार रूपए पांच वर्षो के लिए फिक्स डिपोजिट किया गया था जो कि सन् 2000 में पूरा हो गया। तीन लाख रूपए आठ वर्षो के लिए फिक्स डिपोजिट किया गया था जो कि सन् 2001 में पूरा हो गया है। माता की मृत्यु के बाद नामिनी आवेदक के नाम पर दर्ज है। निर्धारित अवधि पूरा होने के बाद भी बैंक वाले पैसा नही देने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
लक्ष्मीग्रीन सिटी एवं फेस-2 रिसाली के कॉलोनीवासियों ने खराब एवं गंदा पानी पाने की मजबूरी के चलते कलेक्टर से निवेदन किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मीग्रीन सिटी में लगभग 400 परिवार निवासरत है। कालोनी बिल्डर एवं लक्ष्मीनगर जन कल्याण समिति द्वारा लोगों के घरों तक पानी सप्लाई करने की व्यवस्था की जा रही है। कई महीनों से घरों में नल का पानी दूषित, बदबूदार एवं कभी कभी पानी से कीड़े निकलने पर कालोनीवासियों ने बिल्डर्स एवं जनकल्याण समिति को इसकी शिकायत की, किन्तु इस संबंध में उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई। साथ ही समिति द्वारा पानी की टंकियों की सफाई नही किए जाने की बात कही। कलेक्टर ने गंदे पानी पीने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम रिसाली को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम चंगोरी निवासी विष्णु प्रसाद चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत योजना का लाभ एवं पैतृक सम्पत्ति को तीनों भाईयों में बराबर बांटने के लिए आवेदन दिया। इसी प्रकार भिलाई-3 निवासियों ने वार्ड-15 में एल.टी. लाईन के नीचे बलपूर्वक घर बना लेने एवं बिजली के खंभे की जगह को अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा करने के लिए आवेदन दिया। सुभाष सब्जी मार्केट के व्यापारियों ने दुकान व्ययस्थापन कर दुकान के सामने से छोटी नाली का निर्माण कराने के लिए निवेदन किया।
36