रायपुर, ShorGul.news । भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग छत्तीसगढ़ से की जाएगी। 19 मार्च को रायपुर के रावाभाठा में संतों की महासभा होगी। इससे पहले 17 छत्तीसगढ़ के चार स्थानों से निकाली गई रैली का समागम होगा। 18 को भव्य रैली निकाली जाएगी। महासभा में तीन महामंडलेश्वर समेत एक साध्वी और दो संत शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को न्यौता भेजा गया है। डोंगरगढ़ की ओर से आ रही यात्रा 16 की शाम यात्रा दुर्ग पहुंचेगी। 17 को रैली निकलेगी। शाम को खुर्सीपार में सभा होगी। इसके बाद संतों की यात्रा रायपुर की ओर आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम में हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ज्योर्तिमयानंद, मुंबई के महामंडलेश्वर स्वामी चिदकंबरानंद स्वामी, काशी के स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, हरियाणा के महाराज संपूर्णानंद और देहरादून की साध्वी प्राची शामिल होंगी।
42