भिलाई, ShorGul.news । इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर भिलाई में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् रायपुर , राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद्, डीएसटी नई दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी एवं गणित के महत्व का संचार करने हेतु भाषण प्रतियोगिता, पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी दी।
गणित दिवस के महत्व और विभिन्न क्षेत्रो में गणित की महत्ता को छात्र छात्राओं के साथ जानकारी साझा करने हेतु अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. भूमिराज पटेल द्वारा व्याख्यान दिया गया। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष ठाकुर देवराज सिंह द्वारा कंप्यूटर के क्षेत्र में गणित विषय की उपादेयता को छात्र छात्राओं के बीच व्याख्यान के माध्यम से साझा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीता डेनियल, कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एस के बोहरे विभागाध्यक्ष गणित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सुरेश कुमार ठाकुर ने किया। इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. किरण रामटेके, डॉ. नीता गुहा रॉय, डॉ. आरती दीवान, डॉ. मेरिली रॉय, डॉ. संजय दास, दिनेश सोनी, महेश कुमार अलेंद्र, डॉ. अजय मनहर, डॉ चांदनी मरकाम, अमृतेश शुक्ला एवं महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और अन्य छात्र-छात्राओं की सराहनीय उपस्थिति रही।
37