47
दुर्ग, ShorGul.news । 15-16 मार्च की दरमियानी रात करीब 12.26 बजे मोहन नगर थाना अंतर्गत मालवीय नगर दुर्ग के एक आवास में भीषण आग लग गई। अग्निशमन की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर दुर्ग निवासी द्वितेश भाई पटेल के निवास स्थान पर आग लग गई। आग घर के और कमरों के अंदर बढऩा चालू हुआ जिससे खतरा बढ़ गया। घर में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत मौके पर रवाना किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहा।
इस दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह,शिफ्ट प्रभारी घनश्याम यादव, फायरमेन- टिकेन साहू, नगर सैनिक जवान संतोष कुमार, धनऊराम, जितेंद्र वर्मा मौजूद थे।