बिलासपुर, ShorGul.news । बिलासपुर में गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए। ठगों ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और एसबीआई के योनो ऐप पर केवायसी अपडेट करने का झांसा दिया। लिंक में क्लिक करने के बाद उन्हें डिटेल्स भराया गया और ओटीपी भी भेजा गया, जिसे ऐप में डालते ही उनके बैंक अकाउंट से एक लाख 25 हजार रुपए पार हो गया। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।
डां. पारिजात ठाकुर पिता स्व. धनेन्द्र कुमार ठाकुर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वे कोनी स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस के क्वार्टर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर बताया कि बीते मंगलवार को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें उनके एसबीआइ योनो ऐप पर केवाइसी अपडेट करने के लिए कहा गया। मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा गया था। प्रोफेसर ने उस लिंक को ओपन किया और अपना पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर के साथ डिटेल्स अपडेट किया। आधार और पैन लिंक नंबर डालने के बाद उनके मोबाइल पर दो बार ओटीपी आया। उन्होंने ओटीपी को लिंक में अपलोड कर दिया। फिर उनके बैंक अकाउंट से दो बार में एक लाख 25 हजार रुपए निकाल लिया गया। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।