दुर्ग, ShorGul.news । होली के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्चों को ढूंढने निकली महिला को बदमाश जबरन अपने घर में खींचकर ले गया और रेप करने के बाद गिरफ्तारी के डर से भाग गया। महिला ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए सोमनी राजनांदगांव जाकर अपने रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को सोमनी से गिरफ्तार किया।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि होली के दिन शाम 5.30 बजे पीडिता अपने बच्चो को बस्ती मे ढूंढने निकली थी। इस दौरान अमरदास बंजारे उर्फ गुड्डु (35) निवासी दामाद पारा उरला ने महिला को अपने घर के पास अकेला पाकर जबरदस्ती खींचते हुए अपने घर ले गया और दुष्कर्म कर घर से फरार हो गया। इस मामले में शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने धारा 376 ( 2 ) (n) के तहत अपराध दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की गई। आरोपी अपने घर पर नहीं था। इसके बाद आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी के रिश्तेदार सोमनी में रहते हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम सोमनी पहुंची और जहां अमरदास बंजारे छिपा हुआ था उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक उमा ठाकुर, प्रधान आरक्षक मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक ओम प्रकाश देशमुख, आशीफ रजा एवं नवीन यादव की सराहनीय भूमिका रही।